
नई दिल्ली। दो साल पहले जम्मू-कश्मीर नेशनल हाई-वे पर पुलवामा में CRPF के काफिले के बस पर हुए बड़े आतंकी हमले को देश कभी नहीं भूल पाएगा। इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। अब इस हमले को लेकर नई ख़बरें आ रही हैं। पुलवामा अटैक को लेकर रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप चैट सामने आई है जिसके बाद अर्नब गोस्वामी बुरे फंसते नजर आ रहे हैं।
It Seems Pulwama Was A Well Planned Attack On Jawans..
This Is The Nationalism Of These bigots… pic.twitter.com/Y2VwkSeYLg
— Anurag (@Anuragkukreti7) January 16, 2021
अर्नब गोस्वामी के इस चैट को लेकर ट्विटर पर pulwama और #pulwama attack ट्रेंड कर रहा है। इसमें यूज़र्स अर्नब के इस चैट को लेकर उन पर निशाना साध रहे हैं। इस कथित व्हाट्सएप चैट में अर्नब पुलवामा अटैक को लेकर चैट में लिखते हैं We won crazy…। इस चैट को लेकर ही यूज़र्स निशाना साध रहे हैं कि क्या करना को इस अटैक की जानकारी पहले से ही थी। इस चैट को लेकर ट्विटर पर ये भी कहा जा रहा है कि कहीं ये हमला पूर्व नियोजित तो नहीं था?
So #ArnabGoswami had news of a big terrorist attack in Pulwama b4 it happened. #NSA and @PMOIndia any comments? Getting soldiers killed and asking for votes is USP for @BJP4India and @narendramodi. Killed 40 in Pulwama & 20 in Ladakh. Many more to go??? https://t.co/80kytBioPm
— Lt Col Anil Duhoon (Veteran) (@LtColAnilDuhoon) January 16, 2021
अर्नब के इस चैट को राजनीति से भी जोड़ दिया गया है। ट्विटर पर यूज़र्स कह रहे हैं कि ये पुलवामा अटैक राजनीतिक फायदे के लिए कराया गया था। पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला भी बोला था। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान पुलवामा अटैक और उसके बाद की गई एयर स्ट्राइक को खूब भुनाया गया था।
यहां उल्लेखनीय है कि रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी के कथित चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। कथित चैट प्रधानमंत्री कार्यालय और सत्तारूढ़ सरकार के सदस्यों के साथ गोस्वामी की निकटता से संबंधित जानकारी को नुकसान पहुंचाते हैं, टीआरपी को अपने पक्ष में करने के उनके प्रयासों और भाजपा सरकार से मदद मांगते हैं।
14 फरवरी, 2019 की एक कथित चैट में, गोस्वामी कहते हैं, “यह हमला हमने पागलों की तरह जीता है।” यह संदेश उसी दिन भेजा गया था जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर हमला करने के बाद 40 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी। चैट को लेकर ट्विटर पर ये भी कहा जा रहा है कि गोस्वामी को बालाकोट हवाई हमले सहित कुछ संवेदनशील घटनाओं के बारे में कथित रूप से पूर्व सूचना थी।
Pulwama Attack & Balakot strike may have been a political ploy to get Modi relelected
– Whatsapp chat log of Arnab Goswami has been released by Mumbai Police. It has emerged that Arnab knew about the down plane of IAF on the…https://t.co/0bJl19UJtY— Pakistan Defence 🇵🇰 (@defence_pk) January 16, 2021
गौरतलब हो कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ बस पर आत्मघाती हमला हुआ था। आतंकी ने विस्फोटकों से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस हमले में 45 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
पुलवामा आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी की सुबह भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने पाक स्थित आतंकी शिविकों पर बमबारी की थी। शिविरों पर 1000 किलो बम गिराए गए थे और बालाकोट, चकोठी, मुजफ्फराबाद के एलओसी स्थित आतंकी कैंप और लांच पैड्स को वायुसेना ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया था।