ट्रेनों में नहीं मिलेगा आरएसी और वेटिंग टिकट, कैंसिल करने पर कटेगा 50 प्रतिशत किराया


मंगलवार से कुछ ट्रेन चलने से पहले रेल ने स्पष्ट किया है कि वह आरएसी और वेटिंग टिकट नहीं जारी करेगी। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करा सकते हैं, रद्द कराने का शुल्क किराये का 50 प्रतिशत होगा।


naagrik news naagrik news , नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। मंगलवार से कुछ ट्रेन चलने से पहले रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वह आरएसी और वेटिंग टिकट नहीं जारी करेगी। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करा सकते हैं, रद्द कराने का शुल्क किराये का 50 प्रतिशत होगा।
अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन के लिए होगा। ट्रेन में टीटीई को किसी की टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे ने बताया है कि बेहतर होगा यात्री अपनी चादर, भोजन और पानी साथ लेकर आएं, यात्रा के दौरान रेलवे उन्हें सिर्फ सूखा रेडी-टू-ईट भोजन और गर्म पानी देगा, जिसका उन्हें भुगतान करना होगा। 

नई दिल्ली से जिन शहरों के लिए ट्रेन शुरू होंगी, उनमें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना  बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तवी शामिल है।
केंद्र के आदेश के अनुसार, रेलवे ने 22 से 31 मार्च तक 12,500 यानी सभी यात्री ट्रेनें बंद करने का फैसला लिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल किया गया था। इसके बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण के मद्देनजर इसे और आगे बढ़ाया गया। फिलहाल प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सरकार ऐसी गाइडलाइंस तैयार कर रही है, जिसके आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग किया जा सके।