राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था। वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र हैं।
उन्होंने कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है, हालांकि इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा दिवस’ मनाते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन, मेडिकल किट और मास्क बांटें।
पार्टी ने पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों एवं विभागों को पत्र लिखकर कह दिया था कि वे राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें तथा कोई होर्डिंग या पोस्टर नहीं लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का उपयोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें।
राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं तथा दूसरे दलों के भी कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बहुत शुकमामनाएं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’
Warmest birthday greetings to @RahulGandhi Ji. May he be blessed with a long and healthy life full of happiness. Rahul ji is genuinely concerned about the welfare of the poor and downtrodden. I wish he succeeds in his endeavours. #HappyBirthdayRahulGandhiJi
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 19, 2021
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने भी राहुल गांधी को बधाई दी।
बघेल ने कहा, ‘‘नफ़रतों के बीच मोहब्बत की बात, भय के बीच निडर होने की बात, तार-तार होती राजनीतिक शुचिता के बीच मूल्यों की बात। आसान नहीं होता विपरीत धाराओं के बीच खड़े होकर उनका रुख मोड़ना। लेकिन समझौतों से ऊपर की यही राजनीति आपको राहुल गांधी बनाती है। जननेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’’
नफ़रतों के बीच मोहब्बत की बात, भय के बीच निडर होने की बात, तार-तार होती राजनीतिक शुचिता के बीच मूल्यों की बात…
आसान नहीं होता विपरीत धाराओं के बीच खड़े होकर उनका रुख मोड़ना।
लेकिन समझौतों से ऊपर की यही राजनीति आपको @RahulGandhi बनाती है।
जननेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं।🇮🇳 pic.twitter.com/P53H7SGpo0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 19, 2021
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित राशत एवं राहत सामाग्री वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच राहत सामाग्री बांटीं।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल जी एक सच्चे नेता हैं जो सच्चाई, ईमानदारी, करुणा और साहस के साथ चुनौतियों का सामना करते हैं। वह ऐसे नेता हैं जिनके लक्ष्य से ज्यादा सही रास्ते का होना महत्वपूर्ण है। राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बधाई।’’
“भारत के वासी” एक राजनीतिक विचार नहीं, एक भावनात्मक रिश्ता है।
राहुल गाँधी की यही सोच और विचारधारा उन्हें सबसे अलग बनाती है।
सिद्धांतो से समझौता कर कई लोग सफल हो सकते हैं। सिद्धांतो पर ही जीने का जज़्बा मुश्किल जरूर है पर ये आपको निडर बनाता है।#HappyBirthdayRahulGandhi pic.twitter.com/v1SqACLv00
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 19, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, सचिन पायलट और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को बधाई दी और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (एस) के नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी एक अच्छे इंसान और मानवीय एवं समावेशी समाज को लेकर बहुत प्रतिबद्धित हैं। मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि उनका नजरिया और संवेदनशीलता हमारे चारो तरफ मौजूद संकीर्णता को पराजित करे।’’
.@RahulGandhi has always come across as a fine person, deeply committed to a humane and inclusive society. It is his birthday today. I wish him well, and sincerely pray that his view of the world and his compassion defeats the narrowness that surrounds us.
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) June 19, 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं! ईश्वर आपको दीर्घायु करें।’’
श्री @RahulGandhi जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं!
ईश्वर आपको दीर्घायु करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 19, 2021
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झामुमो के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, राजद नेता तेजस्वी यादव और कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को 51 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस और कई अन्य दलों के प्रमुख नेताओं उन्हें बधाई दी और उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु होने की कामना की।