
कन्याकुमारी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि महारानी ने पूरी प्रतिबद्धता और गरिमा के साथ अपने देश की सेवा की।
राहुल ने ट्वीट किया, “महारानी के निधन पर ब्रिटेन की जनता और राज परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उन्होंने लंबे समय तक पदासीन रहने के दौरान पूरी प्रतिबद्धता और गरिमा के साथ अपने देश की सेवा की।”
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती हैं। वह 70 साल शासन के शीर्ष पर रहीं।
ममता ने ट्वीट किया, “मैं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटिश शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।” उन्होंने आगे लिखा, “सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली ब्रिटिश सम्राज्ञी के निधन के साथ ही एक युग का अंत हो गया है।”
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल पैलेस में 96 साल की उम्र में निधन हो गया।