नई दिल्ली। पूर्व
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के
नियमों में बदलाव के लिए केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट
किया है, “ मै सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैंने
कुछ दिनों पहले FDI नियमों में बदलाव की बात की सिफारिश की
थी, मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने मेरी इस
चेतावनी पर अमल किया है ।”
इससे
पहले राहुत गांधी ने 12
अप्रैल को ट्वीट कर कहा था
कि देश भयंकर मंदी की चपेट में है जिसके
कारण भारतीय कॉरपारेट कंपनियां काफी कमजोर हुई हैं। कम्पनियां विदेशी खरीदारों के
निशाने पर हैं। सरकार को एफडीआई के नियमो में बदलाव कक इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए
जिससे इस संकट के दौर में कोई विदेशी किसी भारतीय कंपनी पर अधिकार हासिल कर ले।
बता
दें कि कोरोना महामारी के कारण इस समय दुनिया के
लगभग सभी कम्पनियों के शेयर्स की कीमत काफी गिर चुका है और इस गिरे शेयर्स का
फायदा उठाकर चीन और यूरोप की कुछ कम्पनिया भारत सहित दुनिया की कई कम्पनियों को
खरीद रही है। ऐसा ही वाकया भारती की बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी के
साथ हुआ है। शेयर्स की कीमत गिरने के बाद इसका फायदा उठाकर चीन के केंद्रीय बैंक, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने एचडीएफसी बैंक के 1.75 करोड़ शेयर्स को बड़े ही
सस्ते दामों में खरीदकर इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा लिया।
बॉम्बे
स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई जानकारी के मुताबिक निवेश के बाद चीनी बैंक ने एचडीएफसी
में अपनी हिस्सेदारी 1.01
कर लिया है।
वैसे एचडीएफसी
में पहले से ही कई विदेशी कंपनियों या संस्थाओं की इससे ज्यादा हिस्सेदारी रही हैं
जिसमें इनवेस्को ओपनहीमर डेवलपिंग मार्केट फंड की हिस्सेदारी 3.33 फीसदी, सिंगापुर
सरकार की 3.23 फीसदी और वैनगॉर्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक
इंडेक्स फंड की 1.74
फीसदी शामिल हैं।