वैक्सीन की बर्बादी की जांच कराए राजस्थान सरकार : हर्षवर्धन

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री से राज्य में कोविड रोधी टीकों की कथित बर्बादी की खबर की प्राथमिकता से जांच कराने को कहा।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को भेजे गए पत्र में हर्षवर्धन ने कहा है कि मीडिया में ऐसी खबर है कि राज्य के 35 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 टीके की 500 से अधिक शीशियां कूड़ेदान में मिलीं जो बिलकुल ‘‘स्वीकार्य नहीं’’ है और इसकी जांच की जानी चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के कुछ जिलों में टीकों की अधिक बर्बादी संबंधी खबरों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि लगभग सभी जिलों में टीके की बर्बादी एक फीसद से कम के राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

First Published on: June 1, 2021 9:23 AM
Exit mobile version