राजू श्रीवास्तव की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, AIIMS के वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार को जिम में वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें तुरंत ही दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था।

नई दिल्ली।  कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार को जिम में वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें तुरंत ही दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। तभी से फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं और उनकी सेहत के बारे में जानने को बेचैन हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

Raju Srivastava 10 अगस्त को दिल्ली में एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। जब वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे तो उसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह नीचे गिर पड़े। राजू श्रीवास्तव को तुरंत ही एम्स में भर्ती करवाया गया। राजू श्रीवास्तव के पीआरओ ने जानकारी दी थी कि राजू श्रीवास्तव कुछ नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में रुके हुए थे। बुधवार सुबह वह जिम चले गए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई।

कार्डियक केयर यूनिट में राजू श्रीवास्तव, हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज
बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव को एम्स की कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती करवाया गया और डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच कर रही है। राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी भी की गई, जिसमें उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला है। डॉक्टर का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल बेहद नाजुक है और इसीलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। ‘एएनआई’ के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की हेल्थ में बड़ा अपडेट आया है। उन्हें जो ट्रीटमेंट दी जा रही है, उसमें वह रिस्पॉन्ड कर रहे हैं।

First Published on: August 11, 2022 9:53 AM
Exit mobile version