पीवी सिंधू को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर राज्यसभा और लोकसभा ने दी बधाई

राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष ने ओलंपिक खेलों में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू के कांस्य पदक जीतने का उल्लेख किया और बधाई दी

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को रविवार को दूसरा ओलंपिक पदक जीतने पर राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिडला ने अपनी और पूरे सदन की ओर से बधाई दी।

दोनों सदनों में कार्यवाही आरंभ होने पर राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष ने ओलंपिक खेलों में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू के कांस्य पदक जीतने का उल्लेख किया और बधाई दी, जिस पर सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाईं।

बिरला ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीवी सिंधू ने ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। यह सदन उन्हें बधाई देता है…उनकी यह उपलब्धि पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा देगी।’’

सिंधू ने रविवार को तोक्यो में चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर तोक्यो खेलों की महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।

विश्व चैंपियन छठी वरीय सिंधू ने 53 मिनट तक चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की बायें हाथ की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी। उन्होंने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

First Published on: August 2, 2021 2:13 PM
Exit mobile version