रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, सभी FIR को एक साथ जोड़ने की मांग


रणवीर और समय रैना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर माफी भी मांग चुके हैं और एपिसोड भी यूट्यूब से हटा दिया है। फिर भी यह मामला बढ़ता जा रहा है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

इंडियाज गॉट लैटेंट शो में की गई अश्लील कॉमेडी के लिए देश भर में एफआईआर का सामना कर रहे रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रणवीर ने देश भर में दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की है। रणवीर के लिए पेश वकील ने जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। इस पर चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने सुनवाई की तारीख तय की है। अगर इसमें कोई बदलाव की जरूरत है, तो वह रजिस्ट्री के पास जाएं।

रणवीर की तरफ से एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने मामला चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने रखा। वकील ने कहा कि एक ही मामले को लेकर देश भर में एफआईआर दर्ज हो गई हैं। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने उन्हें बताया कि रजिस्ट्री ने सुनवाई की तारीख तय की है। कुछ दिनों में इस मामले को सुना जाएगा।

रणबीर अलाहबादिया के वकील ने कहा कि गुवाहाटी में दर्ज केस को लेकर असम पुलिस तुरंत पेश होने का दबाव दे रही है, लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि मौखिक मेंशनिंग में कोई राहत नहीं दी जा सकती। जब याचिका सुनवाई के लिए लगेगी, तभी वह अपनी बात रखें।

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के एक एपिसोड में रणवीर अलहबादिया पहुंचे थे। शो के दौरान उनकी कुछ टिप्पणियों को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। देश में अलग-अलग जगह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई हैं। एफआईआर में उनकी टिप्पणी को लेकर घोर नाराजगी जताई गई और कहा गया कि शो में अश्लील कॉमेडी की गई। रणवीर के अलावा शो में यूट्यूबर समय रैना, अप्रूवा मखीजा, आशीष चचलानी भी थे, इन लोगों और शो के प्रोड्यूर्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई हैं।

रणवीर और समय रैना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर माफी भी मांग चुके हैं और एपिसोड भी यूट्यूब से हटा दिया है। फिर भी यह मामला बढ़ता जा रहा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई और नेताओं ने भी इस पर नाराजगी जताई है।



Related