रविदास जयंती विशेष : पीएम मोदी ने श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में की पूजा अर्चना, देशवासियों को दी बधाई


आज संत रविदास जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ भजन कीर्तन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है….


बबली कुमारी बबली कुमारी
देश Updated On :

आज संत रविदास जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ भजन कीर्तन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों से मिले और उनके साथ बातचीत करते हुए भी नज़र आए।

पीएम मोदी ने मंगलवार को ही बताया था कि वह आज दिल्ली के करोलबाग स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचेंगे। मोदी ने कहा था कि वह यहां से जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे।

इससे पहले सुबह पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने वहां स्थित रविदास मंदिर में पूजा की थी। सीएम ने वहां सुबह चार बजे दर्शन किए थे। इसके अलावा आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास जंयती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सामाजिक एकता हेतु आजीवन प्रयासरत रहे महान समाज सुधारक संत शिरोमणि पूज्य गुरु रविदास जी महाराज को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन! आपके विचार युगों-युगों तक ‘समरस समाज’ हेतु प्रेरित करते रहेंगे। सीएम योगी आज वाराणसी में रविदास जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने कू एप के जरिए ये जानकारी दी।

बसपा चीफ मायावती ने भी संत रविदास की जयंत पर नमन किया है।

रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने बजाया मंजीरा

रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया। वहीं मोदी ने मंजीरा भी बजाया। मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट कर इन पलों को बेहद खास बताया।

बुधवार को गुरु संत रविदास जंयती
वाराणसी के श्री गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास की जयंती मनाई जाती है। इस साल गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी 2022 को मनाई जा रही है।

माघ पूर्णिया को हुआ था रविदास का जन्म
संत रविदास का जन्म हिन्दू कैलेंडर के आधार पर माघ माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जयंती मनाते हैं। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। यह संत गुरु रविदास की 645वीं जयंती होगी।



Related