बात करने से मना किया तो शख्स ने 51 बार पेचकस घोंपकर की 20 साल की युवती की हत्या


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शख्स ने 20 साल की महिला पर कथित तौर पेचकस से 51 बार वार करके हत्या कर दी। शहर के पुलिस अधीक्षक (कोरबा) विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि घटना 24 दिसंबर को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पंप हाउस कॉलोनी में हुई।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शख्स ने 20 साल की महिला पर कथित तौर पेचकस से 51 बार वार करके हत्या कर दी। शहर के पुलिस अधीक्षक (कोरबा) विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि घटना 24 दिसंबर को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पंप हाउस कॉलोनी में हुई। पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी वहां पहुंचा तो पीड़िता घर में अकेली थी। उसने उसकी चीखों को दबाने के लिए उसके मुंह को तकिए से ढक दिया और पेचकस से उस पर 51 बार वार किया। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के भाई ने बाद में घर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ पाया।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जशपुर जिले के रहने वाले आरोपी की तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती हुई थी, जब वह एक यात्री बस में कंडक्टर के रूप में काम कर रहा था और महिला उसमें यात्रा करती थी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी काम के सिलसिले में अहमदाबाद चला गया और दोनों फोन के जरिए संपर्क में थे। जब महिला ने उससे फोन पर बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसके माता-पिता को भी धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता आरोपी की तलाश की जा रही है।