नई दिल्ली। रेलवे आज से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेनें 1 जून, 2020 से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। इन ट्रेनों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे शुरू हो चुकी है। बता दें कि ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी। इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी। साथ ही यात्री के पास कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की इजाजत मिलेगी। टिकट की बुकिंग रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जा सकेगी।
एसी स्पेशल और श्रमिक ट्रेनों से अलग हैं ये ट्रेनें
एक जून से चलने वाली इन ट्रेनों में सभी प्रकार के कोच होंगे। इसमें एसी 1, एसी 2, एसी 3 और स्लिपर कोच के साथ जनरल बोगी भी होगी। जनरल बोगी में यात्रा करने के लिए भी कन्फर्म टिकट लेना होगा। ट्रेन की कोई भी बोगी अनारक्षित नहीं होगी, सभी के लिए सीट के बराबर ही टिकट की बुकिंग होगी ताकि यात्रियों में दूरी बनी रहे। इन 200 ट्रेनों के लिए रेलवे ने सामान्य किराया ही रखा है। इनमें जनरल कोच के भी आरक्षित होने के कारण उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों से सेकेंड स्लिपर का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट दी जाएगी। सेकेंड स्लीपर का किराया स्लिपर से कुछ कम होता है।
Continuation and final part (2/2) pic.twitter.com/dUWsppqNle
— Central Railway (@Central_Railway) May 20, 2020