मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुसाइड से जु़ड़े मामले की तहकीकात से लिए CBI गत चार दिनों में रिया से 35 घंटों तक पूछताछ कर चुकी है, लेकिन इतनी गहन पूछताछ के बाद भी अभी तक सुशांत की आत्महत्या से जुड़े कोई भी सबूत हाथ लगता नहीं दिख रहा है।
वहीं इस मामले में रिया के माता-पिता से भी लगातार पूछताछ जारी है और मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI की पूछताछ में शामिल होने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के माता-पिता मंगलवार को डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और माता संध्या चक्रवर्ती सुबह करीब 11 बजे उपनगर कलीना स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंचे। उनकी कार के साथ पुलिस का एक वाहन भी था। सीबीआई जांच दल इसी अतिथि गृह में ठहरा है।
उन्होंने बताया कि अभिनेता के पिता ने पटना में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें रिया और उनक माता-पिता का नाम भी शामिल है।
रिया और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती को हालांकि मंगलवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया। रिया से पिछले चार दिन में करीब 35 घंटे पूछताछ की गई है और उसके भाई से भी पिछले पांच दिन से पूछताछ हो रही है।
राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे और मुम्बई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था।
दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके धन का गबन करने का आरोप लगाया।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह राजपूत के पिता द्वारा पटना में अभिनेत्री एवं अन्य के खिलाफ दर्ज करायी गई प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित किये जाने के निर्णय को बरकरार रखा था।