
नई दिल्ली। अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम पर रख दिया गया है। जिसपर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ साथ पार्टी के कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इस एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम का बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया। वहीं बीजेपी के बचाव में अब खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने ट्वीट किया है।
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करने का बचाव करते हुए कहा कि पूरा खेल परिसर अब भी देश के पहले गृहमंत्री के नाम पर है।
रीजीजू ने ट्वीट करके कहा, ‘‘पूरे खेल परिसर का नाम सरदार पटेल एनक्लेव है। केवल क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया है। यह स्टेडियम भी इस परिसर के अंदर है।’’
The name of the whole Sports Complex is Sardar Patel Sports Enclave. Only the name of one Cricket Stadium, within that complex has been named as #NarendramodiStadium
Ironically, “The Parivaar”, which never respected Sardar Patel, even after his death, is now making hue & cry! https://t.co/CIeLr6uV6K
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 24, 2021
उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आलोचना के संदर्भ में कहा कि, ‘‘विडंबना देखिये कि जिस ‘परिवार’ ने कभी सरदार पटेल का, यहां तक कि उनके निधन के बाद भी सम्मान नहीं किया, वही अब हो हल्ला मचा रहा है। ’’
इसी के साथ ही रीजीजू ने ट्विटर पर कहा, ‘‘2007 में सोनिया गांधी अरूणाचल प्रदेश आई थीं और अरूणाचल विश्वविद्यालय का नाम बदलकर राजीव गांधी विश्वविद्यालय कर दिया। राजीव गांधी पोलिटेक्निक की नींव रखी जबकि इंदिरा गांधी पार्क, राजीव गांधी स्टेडियम, नेहरू म्यूजियम, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज है और इसकी सूची अंतहीन है।’’
In 2007, Smt Sonia Gandhi came to Arunachal Pradesh and changed beautiful Arunachal University as Rajiv Gandhi University, laid foundation for Rajiv Gandhi Polytechnic, after having Indira Gandhi Park, Rajiv Gandhi Stadium, Nehru Museum, Jawahar Nehru College, list is endless… https://t.co/Cdl7LAyc8w
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 24, 2021
पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि समस्या सिर्फ इसलिए है क्योंकि सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव में कई सुविधाओं में से एक क्रिकेट स्टेडियम का नाम मोदी के नाम पर रखा गया है।
मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पटलवार करते हुए कहा कि वह भूल गए हैं कि अडानी छोर तब का है जब गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन पर कांग्रेस के नेताओं का कब्जा था।
मालवीय ने राहुल गांधी को पुराना समय याद दिलाते हुए कहा कि, याद नहीं है कि देश में 22 बड़े स्टेडियमों का नाम उनके पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के नाम पर हैं जो उनके पिता के नाना हैं।
बता दें कि राहुल गांधी ने दावा किया कि स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर होने, दो छोर के नाम कार्पोरेट घरानों के नाम पर होने और गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र की क्रिकेट प्रशासन में शामिल होने से सच्चाई सामने आ गई है।
इसी के साथ ही राहुल गांधी ने ‘हम दो हमारे दो’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘सच कितनी खूबी से सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम-अडाणी छोर- रिलायंस छोर। जय शाह की अध्यक्षता ।’’
सच कितनी खूबी से सामने आता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम
– अडानी एंड
– रिलायंस एंडजय शाह की अध्यक्षता में!#HumDoHumareDo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2021
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जहां करीब 1.32 लाख दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट का लुफ्त उठा सकते हैं। बेहरहाल बुधवार से ही इस स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हुई है।