रॉबर्ट वाड्रा बोले-‘सोच समझकर किया जा रहा है टारगेट, नहीं टूटेगा परिवार’

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

गुरुग्राम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (15 अप्रैल) पूछताछ की। ईडी के अधिकारियों ने वाड्रा से कई सवाल पूछे। जमीन घोटाले के इस केस में ईडी बुधवार (16) अप्रैल को एक बार फिर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी।

ED ने इसी बीच कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नर्ल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इन सब मामलों को लेकर अब रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। कल भी मुझसे वही सवाल पूछे गए जो पहले कई बार पूछे जा चुके हैं और वही दस्तावेज मांगे गए जो मैं पहले ही दे चुका हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “ये कोई संयोग नहीं था कि उसी दिन मुझसे पूछताछ हो रही थी, जब नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट भी दायर की गई। ये सब जानबूझकर हमें निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन हम सब (मैं, प्रियंका, राहुल और सोनिया गांधी) एकजुट हैं, हमारा परिवार इससे टूटेगा नहीं।”

वाड्रा ने कहा, “मैं राजनीति में आने की बात सिर्फ इसलिए करता हूं कि क्योंकि मुझे बीजेपी की नाकामियों को सामने लाना है। मुझे बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।” उन्होंने आगे में कहा, “मैं हर पूछताछ में शामिल होऊंगा, क्योंकि मैं चाहता हूं कि इस पूरे मामले का जल्दी कोई हल निकले।”

बीजेपी पर हमला करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “कमीशन ने बेबुनियाद के आरोप मुझ पर लगाए हैं, लेकिन खुद खट्टर साहब ने मुझे क्लीन चिट दी और कहा कि मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।”

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई राजनीति में आना चाहता है तो उसे परेशान किया जाता है, अगर कोई मुख्यमंत्री बनने की सोचता है तो उसे भी परेशान करते हैं। यह बीजेपी का तरीका है। वहां खुद उनके बीच भी एकता नहीं है इसलिए हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”