बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद मचा बवाल, सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग


भाजपा नेता संबित पात्रा समेत कई बड़ी हस्तियों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए रिंकू शर्मा के लिए इंसाफ की मांग की है। वहीं वीएचपी ने कहा है कि रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान से जुटा था और इसके चलते ही उसकी हत्या हुई है।


Ritesh Mishra Ritesh Mishra
देश Updated On :

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका एक ज्वलंत उदाहरण बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या। बुधवार की रात दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा की आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बृहस्पतिवार को तड़के फरार हो गए। इसको लेकर सियासी बवाल की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।

पुलिस ने बताया कि चारों गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद दानिश (36), मोहम्मद इस्लाम (45), जाहिद (26) और मोहम्मद मेहताब (20) के रूप में हुई है। दानिश और इस्लाम टेलर का काम करते हैं, जाहिद एक कॉलेज छात्र है और मेहताब कक्षा 12वीं में पढ़ता है।

रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने भी रिंकू शर्मा की हत्या पर दुःख जताया है और कहा कि राम के देश में राम का नाम लेने वाले और राम काम में लगने वाले की हत्या से मन दुखी है। दिल्ली में हुई रिंकू नामक युवक की हत्या घोर निंदनीय है। दोषियों को शीघ्र सज़ा मिलनी चाहिए।

भाजपा नेता संबित पात्रा समेत कई बड़ी हस्तियों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए रिंकू शर्मा के लिए इंसाफ की मांग की है। वहीं वीएचपी ने कहा है कि रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान से जुटा था और इसके चलते ही उसकी हत्या हुई है। वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘रिंकू शर्मा, जय श्री राम।’

मृतक रिंकू के बड़े भाई मनु का आरोप है कि घर से कुछ ही दूरी पर के-ब्लॉक में ही दानिश उर्फ लाली, इस्लाम, मेहताब उर्फ नाटू और जाहिद उर्फ छिंगू रहते हैं। रिंकू और इन चारों के बीच दशहरे पर राम मंदिर पार्क में प्रोग्राम को लेकर कहासुनी हो गई थी। मनु का कहना है कि उसी दिन से यह लोग धमकियां देते थे। अब सोशल मीडिया पर लोग रिंकू के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड कर रहा है।

दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद माहौल गरमा गया है और सोशल मीडिया पर रिंकू के न्याय की मांग उठने लगी है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर कमलेश तिवारी, अंकित सक्सेना की हत्या भी ताजा हो गई है। लोग अब ये भी कह रहे हैं कि अगला नंबर किसका है।

बताया जाता है कि दानिश अपने रिश्तेदारों इस्लाम, मेहताब, जाहिद के साथ बुधवार रात घर के सामने गली में आया। सभी के हाथों में हथियार और डंडे थे। ये लोग रिंकू के घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। मनु और उसके भाई रिंकू शर्मा ने टोका कि गली में महिलाएं रहती हैं, इसलिए यहां गाली गलौज न करो। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि इस्लाम ने आकर रिंकू का गला पकड़ लिया और हमला कर दिया। मेहताब ने रिंकू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

वहीं, बजंरग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों में हंगामा मचा हुआ है। बुधवार रात करीब 12 बजे रिंकू शर्मा को हमलावरों ने आरीनुमा चाकू पीठ में घोप दिया था। इसके बाद भी रिंकू शर्मा घायल अवस्था में भी जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। वारदात के बाद बृहस्पतिवार तड़के घर पर ताला लगाकर आरोपित फरार हो गए।

हत्या के बाद दो समुदायों के बीच तनाव जैसे हालात बन गए हैं। एहतियातन आसपास पुलिस फोर्स को लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। रिंकू शर्मा बजरंग दल और बीजेपी की यूथ विंग के सदस्‍य थे।