![](https://i0.wp.com/hindi.naagriknews.com/wp-content/uploads/2020/08/5ea277bb309df.jpg?resize=810%2C456&ssl=1)
नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने बताया कि 31 मार्च 2020 को उसकी बकाया उधारी 17,362.86 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान क्रिसिल और इकरा ने उसे उच्चतम क्रेडिट रेटिंग एएए/स्थिर दी है।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई द्वारा प्रवर्तित इस क्रेडिट कार्ड कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के अंत में उसकी उधारी के आंकड़े अंतिम हैं और इनका लेखा परीक्षण होना है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर बीएसई में दिन के कारोबार के दौरान 1.76 प्रतिशत बढ़कर 541.40 रुपये पर थे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया में शेयर बाजार धड़ाम हो गए थे, लेकिन बाजार की हालत धीरे-धीरे अब सुधर रही है। आंकड़ों के अनुसार बीएसई में पंजिकृत सभी शेयरों के दामों में अच्छे उछाल देंखे गए हैं। भारत से सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में उछाल देखने को मिला और उम्मीद हैं कि जल्दी ही बाजारी की हालत अच्छी हो जाएगी।