नीट पेपर लीक कांड का कच्‍चा चिट्ठा लेकर दिल्‍ली पहुंचे EOU के बड़े अधिकारी, सरकार के सामने रखेंगे रिपोर्ट


धर्मेंद्र प्रधान ने कहा ने तेजस्वी यादव के पीए के संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह में मत जाइए। सभी तथ्य सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हैं।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्‍ली/पटना। नीट पेपर लीक कांड की जांच में बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के हाथ लगे अहम सबूत शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सामने रखे जाएंगे। खुद ईओयू के एडीजी इस जांच रिपोर्ट को लेकर दिल्‍ली पहुंचे हैं। इस रिपोर्ट में बिहार पुलिस और ईओयू की जांच की फाइडिंग्‍स को शामिल किया गया है। उधर, सूत्र बता रहे हैं कि तेजस्‍वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से भी पूछताछ की जा सकती है। यह पूछताछ तेजस्‍वी के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार, ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान यह रिपोर्ट लेकर दिल्‍ली पहुंचे हैं। गुरुवार को फिर पटना से दिल्‍ली पहुंचे। वह अपने साथ दोनों एजेंसियों की जांच रिपोर्ट और अहम सबूत लेकर दिल्‍ली पहुंचे हैं। अब उनकी मुलाकात शिक्षा मंत्रालय और एनटीए के अधिकारियों से होगी, जहां वह अब तक की जांच में सामने आए तथ्‍यों की रिपोर्ट उनके समक्ष रखेंगे।

बता दें कि गुरुवार देर शाम को ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पूरे मसले पर सरकार की ओर से पक्ष रखा था। उन्‍होंने माना कि यूजीसी नेट प्रश्नपत्र लीक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की संस्थागत विफलता है। सरकार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में आमूलचूल बदलाव करने जा रही है, जिसके लिए पेपर लीक की समस्या से जूझ रहे एनटीए को नया रूप दिया जाएगा और इसके लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की जा रही है। यह कमेटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को बेहतर बनाने के लिए सरकार को अपनी सिफारिशें देगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम पटना पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं। पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बातचीत हो रही है। इस विषय में बिहार पुलिस कुछ और जांच कर रही है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा ने तेजस्वी यादव के पीए के संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह में मत जाइए। सभी तथ्य सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हैं।

उन्होंने कहा कि नीट के संबंध में बिहार सरकार के साथ हम लोग लगातार संपर्क में हैं। पटना से हमारे पास जानकारी भी आ रही है। पटना पुलिस इस मामले में तह तक जा रही है, उनके पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आई है। पटना पुलिस यह जानकारी भारत सरकार को भेजेगी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ खास क्षेत्रों में कुछ खामियां हैं। पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनटीए हो या फिर कोई अन्य, दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।