असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए


असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।


भाषा भाषा
देश Updated On :

असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के मुताबिक इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है।

बता दें कि यह झटके रात 08:49 मिनट पर महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र सिक्कम-नेपाल बॉर्डर के पास माना जा रहा है।

वहीं बिहार के अररिया, किशनगंज दिघलबैंक और पूर्णिया समेत कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं इन झटको की वजह से भूकंप के चलते लोग सहम गए और डरकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

बता दें कि पूर्णिया समेत सीमांचल के सभी जिलों में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। बहरहाल कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।