होर्डिंग पर रवींद्रनाथ टैगोर से ऊपर लगी शाह की तस्वीर, लोगों में ‘नाराजगी’

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीरभूम जिले में बोलपुर के दौरे से पहले, रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर के ऊपर शाह की तस्वीर वाले होर्डिंग को लेकर शांतिनिकेतन में शुक्रवार को कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की। टैगोर परिवार के एक सदस्य ने इस तरह के होर्डिंग को ‘अपमानजनक’ और वामपंथी दलों ने इसे ‘अनादर’ बताया।

भाजपा के नेता अनुपम हाजरा की तस्वीर भी उसी होर्डिंग में नजर आयी। हाजरा ने आरोप लगाया कि शाह के दौरे से पहले यह तृणमूल कांग्रेस की करतूत है।

शांतिनिकेतन आश्रम के वासी और टैगोर परिवार के वंशज सुप्रियो टैगोर ने कहा, ‘‘रवींद्रनाथ टैगोर के साथ अपने नेताओं की तस्वीर लगाकर राजनीतिक दलों ने ओछी हरकत की है। यह अपमानजनक है।’’

एसफआई नेता और विश्व भारती विश्वविद्यालय के छात्र सोमनाथ साव ने कहा, ‘‘फासीवादी ताकतों द्वारा इस तरह की हरकतों से हमें कोई हैरानी नहीं हुई। हम इस अनादर के खिलाफ रैलियां निकालेंगे।’’

होर्डिंग पर ‘बोलपुर शांतिनिकेतन संस्कृति विकास समिति’ का नाम था और इसे कैंपस क्षेत्र में, बोलपुर के कुछ इलाकों में लगाया गया था। बाद में इन होर्डिंगों को हटा दिया गया।

First Published on: December 19, 2020 1:05 PM
Exit mobile version