नई दिल्ली। दाऊदी बोहरा समुदाय के शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और समुदाय के सेवा प्रयासों के बारे में बातचीत की।
मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, ‘‘शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन से शानदार बातचीत हुई। उन्होंने दाऊदी बोहरा समुदाय के सराहनीय सामुदायिक सेवा प्रयासों के बारे में बात की।’’
Had a wonderful interaction with Shahzada Husain Burhanuddin. He talked about the commendable community service efforts of the Dawoodi Bohra community. pic.twitter.com/GvZphLiUdt
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2020
प्रधानमंत्री के साथ बैठक की तस्वीर में बुरहानुद्दीन और समुदाय के दो अन्य सदस्य नजर आए। बुरहानुद्दीन दाऊदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक नेता मुफद्दल सैफुद्दीन के पुत्र हैं।