शिवसेना ने चुनावी रैलियों, कुम्भ मेले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर लगाया आरोप


उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों एवं हरिद्वार में कुम्भ मेले के आयोजन का समय पर संज्ञान लिया होता तो देश में कोविड-19 संबंधी हालात इतने खराब नहीं हुए होते।


भाषा भाषा
देश Updated On :

मुंबई। शिवसेना ने शनिवार को कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों एवं हरिद्वार में कुम्भ मेले के आयोजन का समय पर संज्ञान लिया होता, तो देश में कोविड-19 संबंधी हालात इतने खराब नहीं हुए होते।

न्यायालय ने आदेश पारित करके केंद्र से महामारी के बीच ऑक्सीजन आपूर्ति एवं टीकाकरण संबंधी राष्ट्रीय योजना के बारे में जानकारी मांगी है, जिसके बाद पार्टी ने यह बयान दिया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि न्यायालय ने हस्तक्षेप किया है। यदि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य नेताओं की पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों एवं रोडशो और हरिद्वार में धार्मिक सभाओं को लेकर भी समय पर हस्तक्षेप किया गया होता, तो लोगों के इस तरह तड़पकर मरने की नौबत नहीं आई होती।’’