![](https://i0.wp.com/hindi.naagriknews.com/wp-content/uploads/2020/09/Shouvik.jpg?resize=810%2C456&ssl=1)
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थों के मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जा सकता है। शौविक, राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का भाई है जबकि मिरांडा दिवंगत अभिनेता का हाउस मैनेजर है।
शौविक और मिरांडा को शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एनडीपीएस कानून (स्वापक औषधि और मन:प्रभावी कानून) के तहत गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी शनिवार को दोनों को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश करेगी।
एनसीबी ने इस मामले में शौविक और मिरांडा के अलावा जैद विलात्रा (21) और अब्दुल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है। सभी एनसीबी की हिरासत में हैं।
रिया चक्रवती के दो मोबाइल फोन की क्लोनिंग की सूचना प्रवर्तन निदेशालय से मिलने के बाद एजेंसी एनडीपीएस कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत इसकी जांच कर रही है। राजपूत की मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और एनसीबी द्वारा की जा रही है। राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से मिला था।