नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या बृहस्पतिवार को 110.74 करोड़ को पार कर गई। इसने कहा कि शाम सात बजे तक टीके की 48 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में अतिसंवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।
देशव्यापी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि भारत ने दवाओं में देश की भी जरूरत भी पूरी की और 150 देशों की भी सहायता की। उसी दृष्टि को लेकर हम भविष्य में विश्व को वैक्सीन उपलब्ध करायेंगे।
भारत ने दवाओं में देश की भी जरूरत भी पूरी की और 150 देशों की भी सहायता की। उसी दृष्टि को लेकर हम भविष्य में विश्व को वैक्सीन उपलब्ध करायेंगे : डॉ @MansukhMandviya
— Office of Dr Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) November 11, 2021
देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। बाद में, सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया।