‘कुछ अल्लाह-मियांओं ने इधर-उधर किया है उन्हें ठीक कर..’, संभल की रिपोर्ट पर बोले विनय कटियार

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय कटियार ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सख्त रुख के चलते हालात सुधर रहे हैं। वहीं संभल में हुए पलायन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर योगी सख्ती नहीं करते तो वहां कोई नहीं रुकता। लेकिन अब लोग वापस आ रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी नेता विनय कटियार रामपुर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले गुंडा राज था। अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं अब यहां अराजकता नहीं है। योगी जी ने मामला बहुत सख्त कर दिया है।

संभल को लेकर कटियार ने कहा कि पहले संभल में पलायन हो रहा था लेकिन अब पलायन रुक रहा है। लोग वापस आ रहे हैं अगर योगी जी सख्ती न करते कोई वहां नहीं रुकता। लेकिन, अब लोग बस रहे हैं। कुछ अल्लाह मियांओं ने इधर-उधर किया है तो उन्हें ठीक कर दिया जाएगा और कुछ ठीक हो भी गये हैं।

विनय कटियार से जब पूर्व सीएम कल्याण सिंह के समय की बीजेपी और अब की भाजपा में अंतर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि “कल्याण सिंह के समय में मैं भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष था उनका कार्यकाल अलग रूप में हमेशा याद किया जायेगा। लेकिन, अब कुछ लोगों के लिए कुछ ढिलाई हो गयी है वो ही गड़बड़ रहा है।

जो लोग हमेशा दंगा करते और कराते हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ढिलाई नहीं होनी चाहिए। जो लोग संभल के अंदर हैं जिन्होंने बदमाशी की है वो जेल भेजे जा रहे हैं और भेजे जाएंगे।

कटियार ने इस दौरान सपा नेता आजम खान पर भी तीखे हमले किए और कहा कि आजम खान पर कार्रवाई हुई है अभी वह जेल में है और अभी जेल में और रहेंगे। जो गलतियां आजम खान ने की हैं वह सब ठीक हो जाएंगी अब ये वो आजम नहीं रह जाएंगे कि जिसे जब चाहे गलियां देते थे। वो सब अब नहीं रहने वाला है।

आजम पर भाजपा नहीं, समाज काम कर रहा है। आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी की बात है तो उस पर सीधे योगी जी ही निर्णय कर रहे हैं। जौहर यूनिवर्सिटी उन्होंने बनाई थी उसमें सिर्फ बुर्का-बुर्का ही दिखाई देता था अब बुर्का नहीं रहने वाला है। बुर्का विहीन यूनिवर्सिटी रहने वाली है।