IIT में आत्महत्याओं के संबंध में दर्ज याचिका को न्यायालय ने ‘‘तुच्छ’’ बता, वकील पर लगाया जुर्माना

न्यायमूर्ति आर. एफ. नरिमन, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी की पीठ ने कहा , ‘‘ यह एक दम तुच्छ याचिका है। बताएं हम आप पर कितना जुर्माना लगाएं।’’ पीठ ने कहा कि वह इसे खारिज कर रही है और विधिक सेवा प्राधिकरण को बतौर जुर्माना 10 हजार रुपये दिए जाएं।

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने परिसरों में बढ़ती आत्महत्याओं पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्र और आईआईटी को एक छात्र कल्याण कार्यक्रम शुरू करने और उसे लागू करने का निर्देश देने के लिये दायर एक जनहित याचिका को बृहस्पतिवार को ‘‘तुच्छ’’ करार देते हुए वकील पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

शीर्ष अदालत ने कहा कि सरकार स्थिति से अवगत है और इसके साथ ही उसने वकील गौरव बंसल की याचिका को खारिज कर दिया।

न्यायमूर्ति आर. एफ. नरिमन, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी की पीठ ने कहा , ‘‘ यह एक दम तुच्छ याचिका है। बताएं हम आप पर कितना जुर्माना लगाएं।’’

पीठ ने कहा कि वह इसे खारिज कर रही है और विधिक सेवा प्राधिकरण को बतौर जुर्माना 10 हजार रुपये दिए जाएं।

बंसल ने संक्षिप्त सुनवाई के दौरान कहा कि पिछले पांच वर्षों में पूरे भारत के आईआईटी परिसरों में करीब 50 छात्रों ने आत्महत्या की है और साथ ही अदालत से हस्तक्षेप करने और केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय तथा आईआईटी को एक ‘छात्र एकता कार्यक्रम’ बनाने और उसे लागू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।

अदालत ने केन्द्र के जवाब पर गौर करते हुए पाया कि अधिकारी इस मामले से पहले ही अवगत हैं।

First Published on: September 24, 2020 5:11 PM
Exit mobile version