कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की मदद संबंधी योजना के तहत सरकार को मिले 5,491 आवेदन


दो दिसंबर तक ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ के तहत मदद के लिए 5,491 आवेदन आए जिनमें से 3,049 को स्वीकृति दी गई।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावक को खोने वाले बच्चों की ‘पीएम केयर्स’ के तहत मदद करने की योजना के अंतर्गत पांच हजार से अधिक आवेदन मिले हैं।

उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि दो दिसंबर तक ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ के तहत मदद के लिए 5,491 आवेदन आए जिनमें से 3,049 को स्वीकृति दी गई।

स्मृति ईरानी ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि पिछले छह वर्षों में तीन लाख से अधिक बच्चे लापता हुए और करीब 2.7 लाख को अलग अलग जगहों से मुक्त कराया गया।