बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है : राजनाथ

बालाकोट हवाई हमले के 2 साल पूरे होने पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए भारत के लिए बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता और आतंकवाद के भारत की दृढ़ता के लेकर बात की।

नई दिल्ली। भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले को आज 2 साल पूरे हो गए हैं। यह हवाई हमला जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद किया गया था, जिस दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।  

बालाकोट हवाई हमले के 2 साल पूरे होने पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘‘बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर मैं भारतीय वायु सेना के अभूतपूर्व साहस और शौर्य को सलाम करता हूं। बालाकोट एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है। हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है जो भारत की रक्षा में तत्पर हैं।’’

First Published on: February 26, 2021 11:28 AM
Exit mobile version