निर्धारित समय से एक घंटे देरी से सुनवाई करेंगी सुप्रीम कोर्ट की बेंच

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के कई कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण शीर्ष अदालत की पीठें सोमवार सुबह अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी।

सूत्रों ने बताया कि कई कर्मचारी संक्रमित हुए हैं इसलिए न्यायाधीश अपने निवास स्थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालती कार्यवाही करेंगे। बताया कि अदालती कक्षों के साथ ही समूचे न्यायालय परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

शीर्ष अदालत ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है कि जो पीठें सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सुनवाई के लिए बैठती हैं वे सोमवार को एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी।

First Published on: April 12, 2021 11:35 AM
Exit mobile version