
नई दिल्ली। भारत में ईसाइयों के ‘उत्पीड़न’ संबंधी अतंरराष्ट्रीय मीडिया में खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश के भीतर के घटनाक्रम को दुनिया देख रही है।
भारत के ईसाइयों के कथित उत्पीड़न के संबंध में न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर को साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘ हमारे देश में कई लोग रेत में मुंह छुपाकर बैठे हैं। हालांकि, दुनिया देख रही है।’
While many in our own country are living with their heads buried in sand, the world is watching.
In times of injustice, silence is complicity. #SpeakUp #NoFear pic.twitter.com/qF99MTGHMw
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2021
कांग्रेस नेता ने ‘स्पीक-अप (आवाज उठाओ)’ और ‘नो फीयर (डरो मत)’ हैशटैग के साथ कहा, ‘ अन्याय के समय, चुप्पी भी मिलीभगत होती है।’