
नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में इस बार हरियाणा के आईआरएस अधिकारी प्रदीप सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि जतिन किशोर को दूसरा और प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
अधिकारियों के अनुसार कुल 829 पदों के लिए हुए परीक्षा में इस बार जहां कुल 197 महिलाओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं वहीं 45 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी सफलता मिली है। मुस्लिम उम्मीदवारों में सफना नजरूद्दीन को पहला स्थान मिला है, लेकिन इनको ओवरऑल 45वां रैंक प्राप्त हुआ है और सफना मात्र एक चयनित मुस्लिम उम्मीदवार हैं जिन्होंने 100 उम्मीदवारों की सूची में जगह बनाई है। इसके बाद मुस्लिम उम्मीदवारों में शेख मुहम्मद जैब जाकिर को दूसरा,लेकिन ओवरऑल 153 रैंक प्राप्त हुआ है।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष-2018 में कुल 759 पदों के लिए हुए परीक्षा में जहां मात्र 28 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयन हुआ था, लेकिन इस बार इसका आंकड़ा अधिक है, लेकिन यह आंकड़ा साल-2016 और 2017 की तुलना में काफी कम है। अधिकारियों के अनुसार साल 2016 में कुल 1099 उम्मीदवारों का चयन हुआ था जिसमें कुल 52 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयनित हुए थे। वहीं 2017 में 990 उम्मीदवारों में 52 मुस्लिम उम्मीदवारों इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया था।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित सिविल सेवा परीक्षा 2019 के जरिये 829 प्रतिभागी चुने गए जिसमें 632 पुरूष और 197 महिला शामिल हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित सिविल सेवा परीक्षा 2019 के जरिये 829 प्रतिभागी चुने गए जिसमें 632 पुरूष और 197 महिला शामिल हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 के सिविल सेवा परीक्षा में 759 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए थे जिसमें 577 पुरूष और 182 महिलाएं शामिल थी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) पिछले कुछ वर्षो से सिविल सेवा परीक्षा के लिये अपनी अधिसूचना में कहता रहा है, ‘‘सरकार महिला कार्यबल के लिए प्रयासरत है जो लैंगिक संतुलन को प्रदर्शित करती है और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिये प्रेरित करती है।”
उल्लेखनीय है कि सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होता हैं। यूपीएससी के अनुसार, कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सिविल सेवाओं के लिए अनुशंसा की गई है।
यूपीएससी के अनुसार कुल उत्तीर्ण प्रतिभागियों में 304 सामान्य श्रेणी, 78 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 251 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 129 अनुसूचित जाति, 67 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हैं। 182 अन्य प्रतिभागियों को आरक्षित (रिजर्व) सूची में रखा गया है।
यूपीएससी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा में चयनित मुस्लिम उम्मीदवारों का नाम और रैंकिंग इस प्रकार है-
1-SAFNA NAZARUDEEN(45वां रैंक), 2-SHAIKH MOHD ZAIB ZAKIR(153वां रैंक), 3-JITHIN RAHMAN (176वां रैंक), 4-RUMAIZA FATHIMA R V (185), 5-NONGJAI MOHD ALI AKRAM SHAH (188), 6- SAMIR AHMAD(193), 7-SUTHAN ABDULLAH(209), 8-SOFIA*(241), 9-ASRAR AHMAD KICHLOO(248),10-NOORUL QUAMER(252),11-AJMAL SHAHZAD ALIYAR RAWTHER(254), 12-FARMAN AHMAD KHAN(258), 13-MOHD SHAFIQ(292), 14-SUFIYAN AHMED(303), 15-AZHARUDDIN ZAHIRUDDIN QUAZI(315), 16-ASIF YOUSUF TANTRAY(328), 17-AHMAD BELAL ANWAR(332), 18-NADIA BEIG(350), 19-ASHIK ALI P I(367), 20-S MOHAMMED YAKUB(385), 21-SHAHUL HAMEED A(388), 22-SHAHEEN C(396), 23-MD SHABBIR ALAM(403), 24-AFTAB RASOOL(412), 25-SHIYAZ K M(422), 26-AHAMED ASHIK O S(460), 27-OHAMMAD NADEEMUDDIN(461), 28-SYED ZAHED ALI(476), 29-MOHAMMED DANISH K(487), 30-MD QAMARUDDIN KHAN(511), 31-MAAZ AKHTER(529), 32-HASSAN USAID N A(542), 33-MOHAMMAD AAQUIB(579), 34-REHAN KHATRI(596), 35- C SAMEER RAJA*(603), 36-FAISAL KHAN(611), 37-SAIFULLAH(623), 38-SABZAR AHMAD GANIE(628), 39-MAJID IQBAL KHAN(638), 40-FIROJ ALAM(645), 41-RUHEENA TUFAIL KHAN(718), 42-RAYEAS HUSSAIN(747), 43-MOHAMMED NAWAS SHARAF UDDIN(778वां रैंक), 44-SHAIK SHOEB(823वां रैंक), 45-SYED JUNAID AADIL(824वां रैंक)