केरल उच्च न्यायालय के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी किया गया


प्रधान न्यायाधीश धनंजय वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने शुक्रवार को केरल के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश धनंजय वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने शुक्रवार को केरल के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

कोलेजियम की इस सिफारिश को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। इस कोलेजियम में न्यायमूर्ति संजय के.कौल और न्यायमूर्ति एस. ए. नजीर भी शामिल थे।

कोलेजियम ने न्यायमूर्ति अब्दुल रहीम मुसलियर बदरुद्दीन, न्यायमूर्ति वीजू अब्राहम और न्यायमूर्ति सी. पी. मोहम्मद नियास को स्थायी न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।

एक अन्य फैसले में कोलेजियम ने न्यायमूर्ति अभय आहूजा को चार मार्च 2023 से बंबई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश पर एक और साल का कार्यकाल देने की सिफारिश की है।