
नई दिल्ली। ट्विटर ने शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के व्यक्तिगत अकाउंट की ब्लू वेरिफिकेशन टिक को हटाने के कुछ घंटों के बाद बहाल कर दिया। सोशल मीडिया कंपनी द्वारा कार्रवाई के तहत सत्यापन टिक को हटाने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि ट्विटर पर नायडू का निजी अकाउंट लंबे समय से निष्क्रिय था और ट्विटर अल्गोरिद्म ने ब्लू टिक हटा दिया।
ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के पर्सनल हैंडल पर ब्लू टिक या वैरिफाइड बैज को हटाए जाने के कुछ घंटों बाद बहाल कर दिया है। ट्विटर ने अपनी सफाई में कहा कि अकाउंट के इनएक्टिव होने के कारण ऐसा करना पड़ा था।
ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि, जुलाई 2020 से अकाउंट इनएक्टिवेट है। हमारी सत्यापन नीति के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हटा सकता है। हालांकि कुछ ट्विटर यूजर्स ने कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिन अकाउंट से ब्लू टिक बैज 1 साल से ज्यादा समय से इनएक्टिव होने के बावजूद भी नहीं हटाया गया है।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने कहा कि नायडू @MVenkaiahNaidu का निजी ट्विटर हैंडल लंबे समय से निष्क्रिय था। बता दें कि उपराष्ट्रपति के पर्सनल हैंडल से पोस्ट किया गया आखिरी ट्वीट पिछले साल 23 जुलाई का था। वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।