
नई दिल्ली। किसान आंदोलन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को भाजपा और विपक्षी दलों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया। ट्वीटर पर भाजपा और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा है।
विपक्ष ने 21 वर्षीय दिशा की गिरफ्तारी को ‘लोकतंत्र पर हमला’ करार देते हुए कहा कि भारत की आवाज को दबाया नहीं जा सकता तो भाजपा ने पुलिस की कार्रवाई की बचाव किया और कहा कि अपराध तो अपराध है, जिसका उम्र से कोई लेना-देना नहीं है। दिशा की रिहाई के लिए सोशल एक्टिविस्ट और पर्यावरणविदों का एक समूह भी आगे आया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमला है। हमारे किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है।’’ राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने कहा, ‘‘मुझे लोकतंत्र को लेकर चिंता हो रही है क्योंकि यह बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है।’’
Arrest of 21 yr old Disha Ravi is an unprecedented attack on Democracy. Supporting our farmers is not a crime.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 15, 2021
भाजपा नेता और गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया, ‘‘अगर आयु आधार है तो फिर परमवीर चक्र से नवाजे गए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल 21 साल की उम्र में शहीद हुए। मैं किस पर गर्व करूं। टूलकिट के रूप में दुष्प्रचार फैलाने वालों पर तो गर्व नहीं करूंगा।’’
A criminal is a criminal, gender and age are immaterial if not a juvenile. Just for your knowledge Kasab was 21 when he attacked Mumbai.
Supporting “farmers” is not a crime but conspiring against India and inciting others surely is. https://t.co/7irLZ2xxP3— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbh) February 15, 2021
भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने ट्वीट किया, ‘‘21 वर्षीय…पर्यावरण कार्यकर्ता…छात्रा…क्या भारत को तोड़ने वाली ताकतों का हिस्सा बनने के लिए ये खूबियां हैं? वह टूलकिट तक कैसे पहुंची? वह व्हाट्एसएप पर भारत विरोधी ग्रुप में शामिल क्यों हुई? कई सवाल हैं लेकिन सिर्फ एक जवाब है…21 साल।’’
Bengaluru Greta Thunberg , Vegan , sole bread winner , student , 21 year old , passionate activist ….. so many attempts to white wash a sin …!! Not one anarchist ready to answer the question .. How 21 year old student got access to edit #Toolkit .
— B L Santhosh (@blsanthosh) February 15, 2021
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत की शासन व्यवस्था बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ी है। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूक किट अधिक खतरनाक है!’’ रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘यह न्यू इंडिया की तानाशाही है, जिसे ‘अमित शाही’ कहा जाता है।’’
यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है।
चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूक किट अधिक खतरनाक है!— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 14, 2021
विपक्ष के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘‘एक अपराधी तो अपराधी है। अगर वो नाबालिग नहीं है तो फिर लिंग और आयु का कोई मतलब नहीं रह जाता। आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं कि मुंबई पर हमले के वक्त अजमल कसाब 21 साल का था।’’
A criminal is a criminal, gender and age are immaterial if not a juvenile. Just for your knowledge Kasab was 21 when he attacked Mumbai.
Supporting “farmers” is not a crime but conspiring against India and inciting others surely is. https://t.co/7irLZ2xxP3— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbh) February 15, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है, लेकिन भारत के खिलाफ साजिश करना और दूसरों को भड़काना निश्चित तौर पर अपराध है।’’ उल्लेखनीय है कि किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने में संलिप्तता के आरोप में दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि दिशा रवि (22) को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के दल ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ वैमनस्य फैलाने के लिए रवि और अन्य ने खालिस्तान-समर्थक समूह ‘पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन’ के साथ साठगांठ की।