करतारपुर। 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय कई परिवार बिखर गए थे। इस दौरान दो मासूम भाई मोहम्मद सीद्दीक और हबीब उर्फ शेला भी अपनों से बिछड़ गए थे। जिसके बाद सिद्दीक के भाई शेला भारत में पले बढ़े और सीद्दीक पाकिस्तान चले गए।
जहां 74 साल बाद दोनों बिछड़े भाईयों को करतारपुर कॉरिडोर ने मिलाया है। इनका ये भरत मिलाप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई भावुक हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद सिद्दीक पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं। वहीं उनके भाई भारत के पंजाब में रहते हैं। करतारपुर में दोनों एक दूसरे को देखकर भावुक हो गए और एक-दूसरे को गले लगाकर रोते नजर आए।
जिसके बाद दोनों भाइयों ने भारत और पाकिस्तान की सरकार को करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर धन्यवाद दिया है. कॉरिडोर के माध्यम से भारत के लोग बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित करतारपुर जा सकते हैं. यह कॉरिडोर नवंबर 2019 में शुरू हुआ था