लखीमपुर घटना को लेंकर केद्रीय मंत्री को बर्खास्त और गिरफ्तार किया जाए : बीकेयू


भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने लखीमपुर खीरी घटना को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ को बर्खास्त और गिरफ्तार करने की मांग की।


भाषा भाषा
देश Updated On :

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने लखीमपुर खीरी घटना को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ को बर्खास्त और गिरफ्तार करने की मांग की।

बीकेयू ने कहा कि मंत्री की गिरफ्तारी होने तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। बीकेयू, केंद्र के खिलाफ कृषि कानून विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो अक्टूबर को हुई हिंसा की इस घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा एक स्थानीय अदालत से मामले में लापरवाही से हुई मौत जैसे हल्के आरोपों की जगह हत्या की कोशिश का आरोप तय करने का अनुरोध किये जाने के बीच बीकेयू ने यह मांग की।

हिंसा में मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा कुछ अन्य लोगों के साथ आरोपी है। इस घटना में चार किसान और भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ता सहित आठ लोग मारे गये थे।

बीकेयू प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा, ‘‘तिकोनिया हिंसा प्रकरण में एक नया तथ्य, असल में एक सच आज सामने आया, जो यह है कि मंत्री का बेटा, आशीष मिश्रा और उसके सहयोगियों ने किसानों की हत्या की साजिश रची थी। साजिश के तहत किसानों को एक वाहन से कुचल दिया गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले दिन से ही यह कह रहे हैं कि मंत्री और उनका बेटा इस प्रकरण में संलिप्त हैं। ’’

मलिक ने कहा, ‘‘जब एक मंत्री के बेटे ने इस तरह की साजिश रची, तब नि:संदेह मंत्री भी इसमें संलिप्त हैं लेकिन वह केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बने हुए हैं। ’’

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर से अपील करता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को फौरन बर्खास्त किया जाए और चूंकि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी तथा अन्य धाराएं लगाई गई हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

मलिक ने कहा, ‘‘यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह एक अधूरा न्याय होगा और हमें अस्वीकार्य होगा। किसानों का संघर्ष मंत्री की गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा।’’