UPSC RESULT: की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, सफल अभ्यर्थियों को भरना पड़ेगा आवेदन-पत्र

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

चार अक्टूबर को आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। आयोग की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- एक (डीएएफ-एक) भरना होगा।

यह आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर 28 अक्टूबर से 11 नवंबर शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा। वेबसाइट पर ही अन्य आवश्यक जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। वक्तव्य के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020, आठ जनवरी 2021 से आयोजित होगी।

First Published on: October 24, 2020 11:03 AM
Exit mobile version