नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को जाने माने लेखक, दार्शनिक एवं शिक्षाविद मनोज दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से ओडिया साहित्य के क्षेत्र में बड़ा शून्य पैदा हो गया है ।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘यह जानकर दुखी हूं कि जाने माने लेखक, दार्शनिक एवं शिक्षाविद मनोज दास नहीं रहे।’’
Saddened to know that the prolific writer, educationist and philosopher, Shri Manoj Das is no more. He leaves a huge void in Odia literary scene. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/vOKSAAvfdA
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 28, 2021
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ उनके जाने से ओडिया साहित्य के क्षेत्र में बड़ा शून्य पैदा हो गया है। उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’
गौरतलब है कि मनोज दास का मंगलवार को पुडुचेरी के एक अस्पताल में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए पिछले वर्ष उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।