उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA के सीपी राधाकृष्णन या इंडिया ब्लॉक के बी. सुदर्शन रेड्डी, किसका पलड़ा भारी

उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को चुनाव होंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं। जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के चलते उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हुआ है।

781 सदस्यीय निर्वाचक मंडल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लगभग 427 का संख्याबल है, जो आवश्यक बहुमत (391) से कहीं ज़्यादा है। राधाकृष्णन निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (11 सांसद) जैसी नॉन इंडिया ब्लॉक पार्टियों का समर्थन एनडीए की स्थिति को और मजबूत करता है, जबकि बीजू जनता दल (7 सांसद) और भारत राष्ट्र समिति (4 सांसद) ने पुष्टि की है कि वे मतदान से दूर रहेंगे।

मतदान संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी। परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है। अन्य चुनावों में जहां सांसदों को पार्टी के व्हिप का पालन करना होता है, जबकि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव गुप्त मतदान द्वारा होता है और सदस्यों को निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता नहीं होती।

चुनाव की पूर्व संध्या पर एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष दोनों ने अपने सांसदों को चुनाव प्रक्रिया समझाने के लिए अलग-अलग बैठकें कीं और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए मॉक पोल भी आयोजित किए गए। सांसदों को दोनों उम्मीदवारों के नाम वाले मतपत्र दिए जाएंगे और उन्हें अपने चुने हुए उम्मीदवार के सामने अंक “1” लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी।

चुनाव नियमों के अनुसार, “अंकों को भारतीय अंकों के अंतर्राष्ट्रीय रूप में, रोमन अंकों में, या किसी भी भारतीय भाषा के अंक रूप में अंकित किया जा सकता है, लेकिन शब्दों में नहीं।” इससे मतदान प्रक्रिया में स्पष्टता और एकरूपता सुनिश्चित होती है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 781 सदस्य हैं, जिनमें से 542 लोकसभा से और 239 राज्यसभा से हैं। उपराष्ट्रपति चुनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 391 है।

First Published on: September 9, 2025 8:42 AM
Exit mobile version