वोडाफोन आइडिया कारण बताओ नोटिस पर डॉट को उचित स्पष्टीकरण भेजेंगे

कंपनी ने साथ ही कहा कि 25 मार्च को कोई भुगतान नहीं किया गया और यह भुगतान 15 अप्रैल को ब्याज के साथ किया जाएगा।

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह सात सर्किलों में लाइसेंस शुल्क का भुगतान नहीं करने के संबंध में दूरसंचार विभाग (डॉट) के कारण बताओ नोटिस पर ‘‘उपयुक्त स्पष्टीकरण’’ भेजेगा।

कंपनी ने साथ ही कहा कि 25 मार्च को कोई भुगतान नहीं किया गया और यह भुगतान 15 अप्रैल को ब्याज के साथ किया जाएगा।

दूरसंचार विभाग ने पिछले सप्ताह बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश (पूर्व), ओडिशा सर्किल में 2020-21 की चौथी तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क का भुगतान न करने पर वीआईएल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

वीआईएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हम उक्त कारण बताओ नोटिस के संदर्भ में डॉट को उपयुक्त स्पष्टीकरण भेजेंगे।’’ वीआईएल ने बताया कि लाइसेंस शुल्क का भुगतान प्रत्येक तिमाही के राजस्व गणना के आधार पर नियमित रूप से किया जाता है।

आमतौर पर भुगतान तिमाही खत्म होने के बाद अगले महीने की 15वीं तारीख को किया जाता है, लेकिन चौथी तिमाही में अनुमानित भुगतान 25 मार्च तक करना होता है। हालांकि, लाइसेंस के तहत ब्याज के साथ 15 अप्रैल तक भुगतान करने की इजाजत मिलती है।

वीआईएल ने कहा कि 25 मार्च को भुगतान नहीं करने की सूरत में ब्याज के साथ 15 अप्रैल तक भुगतान कर दिया जाएगा।

First Published on: April 12, 2021 10:27 PM
Exit mobile version