Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग जारी


मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है। मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 1,63,14,479 मतदाता 827 पुरुषों, 130 महिलाओं और एक थर्ड जेंडर के उम्मीदवार समेत कुल 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

नकुल नाथ का दावा- कमलनाथ बनेंगे मुख्यमंत्री

छिंदवाड़ा के सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत में दावा किया कि मध्य प्रदेश की व्यवस्था से नाराज जनता इस बार फिर से कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने जा रही है और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। वहीं छिंदवाड़ा के शिकारपुर में मतदान के बाद कमलनाथ शहर के दूसरे मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ शहर का भ्रमण करते दिखे।

खड़गे बोले- मध्य प्रदेश में होगा सत्ता परिवर्तन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मध्य प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ लोग आज जीतेंगे, क्योंकि वे परिवर्तन के लिए एकजुट हैं। हमारा पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह है कि वे इस बदलाव के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर, मतदान अवश्य करें। रोजगार के नए आयाम आपका इंतजार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती घोटालों से मुक्ति पाएंगे। हमारी माताओं-बहनों का बहुमूल्य वोट महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा चक्र खड़ा करेगा, जिससे वो स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर होंगी। हमारे किसान, खेत-मजदूर भाई-बहन, फसल के लिए बेहतर दाम पाएंगे और उनके एक वोट से उनका कर्ज माफ होगा।

नरोत्तम मिश्रा बोले- कमल का बटन दबेगा तो विकास होगा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोग सिर्फ विकास की बात करते हैं। 35 साल बनाम 15 साल के विकास का मुद्दा है। ये कमल का बटन विकास लेकर ही आता है। एक ही नारा है हमारा- विकास किया है विकास करेंगे। दूसरा कोई भी दल जीतेगा तो पकिस्तान में खुशियां होगी। कमल का बटन दबेगा तो पकिस्तान में दहशत होगी। सनातन की मजबूती के लिए भी कमल का बटन दबाना जरुरी है। कमल का बटन दबेगा तो आतंकवादियों में दहशत होगी।

कैलाश विजयवर्गीय, जीतू पटवारी ने डाला वोट

इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने बूथ संख्या 88 पर अपना वोट डाला। वहीं इंदौर में भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपना वोट डाल दिया है।

शिवराज सिंह चौहान बोले- पहले मतदान फिर जलपान

शिवराज सिंह चौहान अपना वोट डाल दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र के महापर्व की प्रदेश के समस्त मतदाताओं को शुभकामनाएं… ‘मतदान’ हर नागरिक का अधिकार एवं कर्तव्य है। मैं मध्यप्रदेश के मेरे सभी भाइयों-बहनों एवं भांजे-भांजियों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और प्रदेश की प्रगति व विकास में सहभागी बनें। ‘पहले मतदान, फिर जलपान।’ इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, अभी वोट डालने जा रहा हूं। हर जगह लोगों में उत्साह है। लाड़ली बहना का प्रेम मिल रहा है।’

राहुल गांधी बोले- एमपी, छत्तीसगढ़ में आ रहा कांग्रेस का तूफान

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है- भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज बड़ी संख्या में मतदान करें और गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार चुनें।

शिवराज चौहान, कमलनाथ सहित मध्य प्रदेश में दिग्गज नेता वोट डालने पहुंचे

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई दिग्गज नेता वोट डालने के लिए अपने-अपने बूथों पर पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत के बूथ पर पहुंचे और कुछ मतदाताओं से की बात की। वहीं कमलनाथ छिंदवाड़ा के शिकारपुर मतदान केंद्र में वोट करने के लिए अपने घर से निकले। उन्होंने कहा कि मैं मतदान करने जा रहा हूं, पूरा प्रदेश मतदान करने जा रहा है। मैं जनता पर विश्वास कर रहा हूं, जनता पर विश्वास है। मैं जीत जनता पर छोड़ता हूं। नए वोटर से अपील है कि अपना वोट ध्यान से दें। कल पूरे दिन शराब और पैसे बांटने के वीडियो मेरे पास आए हैं।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

इंदौर में भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘मतदाता मतदान आवश्य करें। भाजपा ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है…हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे। हम लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।’ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव  के लिए लोग वोट डालने के बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं। जहां लोगों की कतारें अभी से देखी जा सकती है।

कमलनाथ बोले- जनता करेगी फैसला

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग शुरू होने के मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि ‘…सब सच्चाई का साथ देंगे। मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी…जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी…भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी कुछ घंटों तक पुलिस, प्रशासन और पैसा है…’

प्रह्लाद पटेल बोले- बीजेपी 5वीं बार सत्ता में आएगी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के मौके पर केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने कहा कि ‘…मैं मध्य प्रदेश के सभी लोगों से 100 फीसदी मतदान के लक्ष्य को छूने का आग्रह करता हूं…मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे विकास के लिए मिलकर वोट करें…हम पूर्ण बहुमत के साथ पांचवीं बार सत्ता में आएंगे…’

सीएम भूपेश बघेल की लोगों से वोट डालने की अपील

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज राज्य के मतदाताओं को बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की है। छत्तीसगढ़ में आज होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा कि ‘आज बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान है। ये प्रजातंत्र का महा पर्व है और पर्व मनाने की छत्तीसगढ़ में परंपरा है…कृपया मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ को सजाने संवारने के लिए मतदान करें…’