कांग्रेस में उथलपुथल के बीच गहलोत से वासनिक व सोनिया गांधी से वेणुगोपाल कर रहे बैठक


दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, हम कांग्रेस अध्यक्ष के अधीन काम करते हैं। आने वाले समय में उनके अनुसार निर्णय लिए जाएंगे।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात से पहले सोनिया गांधी से पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल मुलाकात कर रहे हैं, वहीं जोधपुर हाउस में मुकुल वासनिक राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने पहुंचे। बुधवार रात ही अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए। आशंका इस बात पर भी बनी हुई है कि क्या वह सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नामांकन पत्र भरेंगे या नहीं।

दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, हम कांग्रेस अध्यक्ष के अधीन काम करते हैं। आने वाले समय में उनके अनुसार निर्णय लिए जाएंगे। मीडिया को देश के मुद्दों को पहचानना चाहिए, लेखकों, पत्रकारों को देशद्रोही कहा जा रहा है और जेल में डाल दिया गया है। हमें उनकी चिंता है।

ये हमारी पार्टी की परम्परा आज भी है, 50 साल से देख रहा हूं, नबर वन जो होता है कांग्रेस प्रेसिडेंट, इंदिरा जी के वक्त से मैं देख रहा हूं, राजीव जी के वक्त से मैं देख रहा हूं, चाहे नरसिम्हा राव जी थे, सोनिया गांधी जी कांग्रेस प्रेसिडेंट हैं, हमेशा कांग्रेस के अंदर डिसिप्लिन है।

दरअसल कांग्रेस दो दशक से अधिक समय के अंदर अपने पहले गैर गांधी परिवार के अध्यक्ष को लाने की तैयारी कर रही है। तीनों गांधी 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से बाहर रहेंगे, अब तक शशि थरूर ने नामांकन पत्र मांगा है। इस मुलाकात के बीच गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह नामांकन फॉर्म लेने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे।