WEATHER UPDATE: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, राजस्थान में कई जगह मूसलाधार बारिश; दिल्ली में भी हल्की बारिश के आसार

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई और शहर में कहीं भी जलजमाव होने की कोई खबर नहीं है। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई और शहर में कहीं भी जलजमाव होने की कोई खबर नहीं है। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 24 घंटे में शहर और उसके उपनगरों में मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई में औसतन 12.04 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 22.12 मिमी और 12.76 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि शहर में कहीं भी जलजमाव होने की कोई शिकायत नहीं मिली है और सार्वजनिक बसों के मार्ग में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे गलियारे पर लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

वहीं राजस्थान में मानसून के जोर पकड़ने के साथ ही पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश बूंदी के नैनवां में दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से लेकर सोमवार की सुबह के बीच धौलपुर में 12 सेंटीमीटर, जबकि सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 10 सेंटीमीटर पानी बरसा।

विभाग ने बताया कि इस अवधि में सिरोही, बांसवाड़ा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, चूरू, बीकानेर और झुंझुनू समेत कुछ अन्य जिलों में भी कई जगहों पर अच्छी खासी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिले में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में भी सोमवार की सुबह उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस मौसम में सामान्य तापमान है।

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता दर 75 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

दिल्ली में दिन के समय अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब आठ बजकर पांच मिनट पर ‘संतोषजनक’ (86) श्रेणी में दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।

First Published on: July 11, 2022 1:28 PM
Exit mobile version