कांग्रेस ने PM Modi को दिखाया ‘गायब’ तो भड़की BJP

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी के सिर और हाथ-पैर गायब नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जिम्मेदारी के समय GAYAB।” कांग्रेस के पोस्टर शेयर करने पर बीजेपी पलटवार किया है। बीजेपी ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान और उसके साथी कांग्रेस को जितनी धमकी देनी है, दे दो; नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं, गोलियों से दिया जाएगा। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है।

कांग्रेस के ‘गायब’ वाले X पोस्ट के बाद बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने कहा, “जो पूरा ध्यान है, पूरी शक्ति है, भारत की प्रधानमंत्री मोदी जी का नेतृत्व, सेना की ताकत, भारतीयों की दुआएं आज एक लक्ष्य से काम कर रहे हैं। कहने के लिए भारतीय राजनीतिक दल भी है, जो हमारे बीच में रहता है, लेकिन उसे अगर लश्कर-ए- पाकिस्तान कांग्रेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा।”

गौरव भाटिया ने आगे कहा, “देश के प्रधानमंत्री जो चट्टान हैं, उस चट्टान को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं कांग्रेसी आज। जहां बिना राहुल गांधी की सहमति के पत्ता नहीं हिलता है, राहुल गांधी के कहने पर पोस्ट करते हैं, जिससे देश को पीड़ा होती है। इनका प्रयास है कि इस अहम समय में भारत को कमजोर किया जाए और कांग्रेस पाकिस्तान को सिग्नल दे रहे हैं। हम उस शक्ति को मिट्टी में मिला देंगे जिसने भी हमारे उपर देखा।”

उन्होंने आगे कहा, “पूरे विश्व में भारतीय मूल के निवासी हैं वे पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। जो पाकिस्तान का इरादा है, मकसद है वो कभी पूरा नहीं होगा। जो पाकिस्तान का इरादा है, मकसद है वो कभी पूरा नहीं होगा, पाकिस्तान के एक हाई कमीशन के अधिकारी ने इशारा किया सर तन से जुदा और कांग्रेस ऐसा पोस्ट करती है। कांग्रेस कहती है पाकिस्तान हम तुम्हारे साथ हैं।”

गौरव भाटिया ने कहा, “इनका प्रयास है कि इस अहम समय में भारत को कमजोर किया जाए और कांग्रेस पाकिस्तान को सिग्नल दे रहे हैं। हम उस शक्ति को मिट्टी में मिला देंगे जिसने भी हमारे ऊपर देखा। पाकिस्तान की वाहवाही लूटने के लिए देश से गद्दारी करेंगे। जब हम आतंकियों और आतंकी मुल्क को सबक सिखाएंगे तो कांग्रेस के हैंडल से ऐसा पोस्ट क्यों आता है।



Related