नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सोशल मीडिया पर क्यों बन गया ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’


विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हुई है। इसका कारण देश की सीमा पर चीन का अतिक्रमण, कोरोना से निपटने का कोई प्रभावी उपाय न करना, खस्ताहाल अर्थव्यवस्था, महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी है।


भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए हैं। केंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी सोशल मीडिया पर मोदी के नेतृत्व के गुणगान कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक छटा और है दो प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं। गुजरात के बड़नगर में पैदा हुये नरेंद्र दामोदरदास मोदी संघ-भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे और लगभग साढ़े बारह साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री के रूप में उनके शासन कौशल और लोकप्रियता को देखते हुये ही संघ-भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठों को पीछे छोड़ते हुये प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया और पिछले छह वर्षों से देश के वह देश के प्रधानमंत्री हैं।

इस दौरान देश-विदेश में होने वाले कार्यक्रमों में देशी-विदेशी मेहमानों-राजनेताओं के साथ उनकी तस्वीरों मीडिया औऱ सोशल मीडिया पर छाई रहती है। भाजपा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता औऱ केंद्र सरकार के मंत्री-अधिकारी मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता साबित करते रहे हैं। एक हद तक यह सही भी है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता औऱ विश्वसनीयता देश के अन्य कई नेताओं से अधिक है। लोकसभा-विधानसभाओं के चुनाव को आधार बनाया जाये तो इसमें कोई संदेह नहीं है। खबरिया चैनलों, अखबारों और पत्र-पत्रिकाओं में उनके शान में नित नए-नए कशीदे आते रहते हैं।

लेकिन विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हुई है। इसका कारण देश की सीमा पर चीन का अतिक्रमण, कोरोना से निपटने का कोई प्रभावी उपाय न करना, खस्ताहाल अर्थव्यवस्था, महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी है। राजद नेता तेज प्रताप यादव ने देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामना देते हुये प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘बेरोजगारी का जनक’ बताय।

 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व  अध्यक्ष,पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें देश की समस्याओं की तरफ देखने को कहा। एक वीडियो अपलोड कर लांबा ने मोदी पर निशाना साघा।

 

उत्तर  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह युवाओं से अपील की कि अब तक बहुत नाश हो चुका है। युवा संकल्प लें कि अब आगे ऐसा नहीं होने पायेगा।

 

अनुमा आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर ट्वीट किया-