लद्दाख। भारत की G-20 अध्यक्षता के अंतर्गत Youth-20 प्री-समिट का आयोजन शुक्रवार को लेह-लद्दाख में संपन्न हो गया। इस प्री-समिट की शुरुआत 26 अप्रैल को हुई थी। प्री-समिट के अंतिम दिन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘युवा संवाद-युवा मंत्री के साथ’ शीर्षक नाम से आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवा सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए और आज के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर प्रकाश डाला। चर्चा के दौरान ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और स्थानीय युवाओं के साथ युवा संवाद के जरिये उनके विचारों को जाना और उनके सवालों का जवाब दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम मानव इतिहास के सबसे महान युग में रह रहे हैं, आप जानते हैं कि आपको एक ऐसी दुनिया विरासत में मिली है जो आपके लिए पहले से कहीं अधिक सुख-सुविधाओं, अवसरों, संरचना, प्रणालियों और व्यवस्था से सुसज्जित है ताकि आप अपना और अपने परिवेश का कुछ बना सकें। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं को सक्रिय होने की जरूरत बताई। केंद्रीय मंत्री ने चर्चा के दौरान उनके उत्थान और प्रेरणा के बारे में उनके किसी भी संदेह को दूर करने की कोशिश की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम युवाओं को सकारात्मक बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में युवाओं को सशक्त बनाने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के एक मजबूत पक्षधर के लिए उत्साहित हैं। Youth-20 प्री-समिट के दौरान दुनिया के युवाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए 30 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विदेशी प्रतिनिधियों ने प्रसिद्ध हेमिस और थिकसे बौद्ध मठों का भी दौरा किया और एक योग सत्र में भाग लिया।
तीन दिवसीय प्री-समिट के दौरान पांच Youth-20 विषयों पर ध्यान केंद्रित किया, जिनमें साझा भविष्यः लोकतंत्र एवं शासन में युवा, काम का भविष्यः उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल, जलवायु परिवर्तन, आपदा जोखिम में कमीः निरंतरता को जीवन का एक तरीका बनाने, शांति स्थापना एवं सुलहः युद्ध न होने देने के युग की शुरुआत और स्वास्थ्य, समाज कल्याण और खेल जैसे विषयों को शामिल किया गया। इस आयोजन के तहत युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान और उनके विकास की कार्ययोजना तैयार करने के लिए खुली चर्चा का मंच प्रदान किया गया। इस साल फरवरी में पहले Youth-20 प्री-समिट का आयोजन गुवाहाटी में हुआ था।
