हाथी के हमले में युवक की मौत


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दरहोरा गांव में शनिवार-रविवार की रात जंगली हाथियों का दल बसाहट की ओर घुस आया था। हाथियों को बसाहट से दूर रखने ग्रामीण ढोल नगाड़ा बजाकर उन्हें जंगलों की ओर खदेड़ रहे थे। उसी दौरान 18 वर्षीयमनीरामको जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला।


भाषा भाषा
देश Updated On :

कोरबा। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथी के हमले में युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि सूरजपुर वन मंडल के अंतर्गत दरहोरा गांव में हाथी के हमले में युवक की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दरहोरा गांव में शनिवार—रविवार की रात जंगली हाथियों का दल बसाहट की ओर घुस आया था। हाथियों को बसाहट से दूर रखने ग्रामीण ढोल नगाड़ा बजाकर उन्हें जंगलों की ओर खदेड़ रहे थे। उसी दौरान मनीराम (18 वर्ष) को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला। 

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

सरगुजा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी के हमले में ग्रामीण युवक की मौत की घटना के बाद उसके परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रूपए प्रदान किया गया है। शेष 5.75 लाख रूपए सभी अपौचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में उस क्षेत्र में 10-12 हाथियों का एक झुण्ड विचरण कर रहा है। पिछले दिनों सूरजपुर और बलरामपुर जिले में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है, जिसे लेकर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।