एक रंगकर्मी की यात्रा का हुआ लोकार्पण


“एक रंगकर्मी की यात्रा”, का लोकार्पण बीती शाम 15th ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल नोएडा में मारवाह इंस्टीट्यूट के चेयरमैन संदीप मारवाह, सुप्रसिद्ध अभिनेता बृजेश कालरा, अभिनेत्री न्यायरा, मारवाह स्टुडियो के ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर सुशील भारती, लेखिका ममता सोनी, नाटककार प्रतिभा जैन और प्रताप सिंह , प्रसिद्द रंगकर्मी पुरोषत्तम भट्ट, पत्रकार प्रशांत त्रिपाठी और संजय परिहार आदि की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
साहित्य Updated On :

नई दिल्ली। वरिष्ठ रंगकर्मी, लेखक और पत्रकार आलोक शुक्ला के तीन दशकीय रंगमंच और बॉलीवुड के संस्मरणों की किताब “एक रंगकर्मी की यात्रा”,का लोकार्पण बीती शाम 15th ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल नोएडा में मारवाह इंस्टीट्यूट के चेयरमैन संदीप मारवाह, सुप्रसिद्ध अभिनेता बृजेश कालरा, अभिनेत्री न्यायरा, मारवाह स्टुडियो के ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर सुशील भारती, लेखिका ममता सोनी, नाटककार प्रतिभा जैन और प्रताप सिंह, प्रसिद्द रंगकर्मी पुरोषत्तम भट्ट, पत्रकार प्रशांत त्रिपाठी और संजय परिहार आदि की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस मौके पर आलोक शुक्ला ने कहा कि ये उनके 35 साल की रंगकर्म और बॉलीवुड की यात्रा है जिसमें हबीब तनवीर, सागर सरहदी, रंजीत कपूर,अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आशुतोष राणा, कुमुद मिश्रा, मानव कौल, राजपाल यादव,जमील खान आदि जानी मानी शख्सियतों के साथ के संस्मरण अलग, अलग अध्याय के रूप में हैं, इनसे लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों के साथ किताब के प्रकाशक और साहित्यकार इंडिया नेटबुक्स के चेयरमैन डॉ संजीव कुमार का आभार व्यक्त करते हुए अपनी पहली किताब और नाट्य संग्रह “ख्वाबों के सात रंग” की ही तरह इस किताब को भी अपना आशीर्वाद देने का अनुरोध किया और इसे अमेजन से खरीदने का आग्रह किया। इसी के साथ उन्होंने अपनी गंभीर बीमारी में नाटक, बॉलीवुड और पत्रकार साथियों की भरपूर मदद के लिए भी सभी का शुक्रिया अदा किया।

गौरतलब है कि आलोक शुक्ला बीते ढाई साल से GBS पैरालिसिस से पीड़ित हैं और अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं और ऐसे में ही वे अपनी लेखन यात्रा से नई ऊंचाइयां छूने में हैं।



Related