ऑनलाइन नेशंस शतरंज में आनंद, हरिकृष्णा ने दिलायी भारत को पहली जीत

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा ने ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज में भारत को शेष विश्व के खिलाफ पहली जीत दिलायी ।

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा ने ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज में भारत को शेष विश्व के खिलाफ पहली जीत दिलायी ।

भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गये मुकाबले को 2.5-1.5 से जीता। आनंद ने तैमूर राद्जाबोव को 37 चालों में हराया। उन्होंने गुरुवार को रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को महज 17 चालों में हराया था। हरिकृष्णा ने टूर्नामेंट में चार ड्रा और एक हार के बाद जोर्गी कोरी के खिलाफ पहली बार जीत का स्वाद चखा।

भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती इस मुकाबले में भी संघर्ष करते दिखे जिन्हें शेष विश्व के अलीरेजा फिरौजा से शिकस्त मिली। टूर्नामेंट में यह उनकी चौथी हार है। डी हरिका ने मारिया मुज्यचुक को ड्रा पर रोक कर भारत की पहली जीत सुनिश्चित कर दी।

वुड्स, मिकेलसन चैरिटी मैच से वायरस राहत के लिये एक करोड़ डालर जुटाएंगे

दुनिया के दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स और फिल मिकेलसन 24 मई को मेडलिस्ट गोल्फ क्लब में चार खिलाड़ियों के बीच होने वाले मैच में हिस्सा लेकर कोविड-19 राहत कोष के लिये एक करोड़ डालर जुटाएंगे।

टर्नर स्पोर्ट्स ने गुरुवार को घोषणा की कि ‘द मैच: चैंपियन्स फॉर चैरिटी’ में वुड्स और पेटन मैनिंग का मुकाबला मिकेलसन और टॉम ब्राडी से होगा। इस मैच का कई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारण किया जाएगा।

वुड्स जब घर पर होते हैं तो मेडलिस्ट गोल्फ क्लब में खेलते रहते हैं। मैनिंग और ब्राडी ने भी कहा कि वे पहले इस कोर्स पर खेल चुके हैं। इस मैच के लिये जो प्रारूप तैयार किया गया है उसमें दोनों खिलाड़ी ‘टी’ शॉट ले सकते हैं।

वार्नर मीडिया और ये चारों गोल्फर मिलकर एक करोड़ डालर का दान करेंगे जिनका उपयोग स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राहत कार्यों में किया जाएगा।

First Published on: May 9, 2020 8:26 AM
Exit mobile version