BCCI ने आईपीएल डिजिटल संपत्तियों के लिये निविदायें बुलाई

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी और इंडियन प्रीमियर लीग की डिजिटल संपत्तियों के लिये टेंडर के जरिये निविदायें बुलाई हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी और इंडियन प्रीमियर लीग की डिजिटल संपत्तियों के लिये टेंडर के जरिये निविदायें बुलाई हैं ।

बोर्ड ने कहा कि उसने दो ‘रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल्स’ (आरएफपी) जारी किये हैं जिनमें से एक उसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप और दूसरा आईपीएल की इन्हीं संपत्तियों के संदर्भ में है ।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ बीसीसीआई अपनी डिजिटल संपत्तियों की डिजाइन और रख रखाव के लिये निविदायें आमंत्रित कर रहा है । इसके लिये दो आरएफपी जारी की गई है जो बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों और आईपीएल के संदर्भ में है ।’’

बोर्ड ने कहा कि इच्छुक पक्ष कोई एक या दोनों 31 मार्च तक खरीद सकते हैं । बता दें कि आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा ।

First Published on: March 16, 2021 5:01 PM
Exit mobile version